निकल रही है महंगाई से, फाग में मुंह से झाग
डीजल गैस के दाम ने देखो, पकड़ लिया है आग
जोगीरा सा रा रा रा रा …
बेगारी सुरसा के मुंह सी, बढ़े यहां दिनरात,
पेंशन और बुढ़ाई की तो, खड़ी हो गई खाट
जोगीरा सा रा रा रा रा …
एनपीए के नाम पे अरबों, लोन माफ हो जाय।
पांच किलो चावल बांटे तो, वो रेवड़ी कहलाय।
जोगीरा सा रा रा रा रा …
पेंशन मांग के टेंशन देते, और मांगे रोजगार।
एम एस पी गारंटी मांगे, क्या करे सरकार।।
जोगीरा सा रा रा रा रा …
पत्रकार हो, चाहे विपक्षी, सबका एक ही हाल,
कर देती मुंह काला उनका, जो भी करे सवाल
जोगीरा सा रा रा रा रा …
काले धन के झांसे में तो, घर की गई कमाई ।
पंद्रह लाख भी ना आए, और चिल्लर भी गंवाई
जोगीरा सा रा रा रा रा …
जो भी करे शिकायत, उसकी हो सीबीआई जांच,
इससे भ्रष्टाचार पे भी, ना आए कोई आंच।
जोगीरा सा रा रा रा रा …
भारत जोड़ो की यात्रा कर, हो गए पप्पू पास ।
लेकिन सत्ता तक आने की, अभी नहीं है आस
जोगीरा सा रा रा रा रा …
अन्ना की मर गई तमन्ना, लोकपाल की आस ।
टोपी पहन के आम आदमी, बन गए पूरे खास।
जोगीरा सा रा रा रा रा …
ताड़न की तो ताड़ना हो गई, रोज बदलते अर्थ ।
टीवी की कुक्कुर झौ झौ में, समय गँवाए व्यर्थ।।
जोगीरा सा रा रा रा रा …
भंग पियो पर, कुएं में ना, धर्म की घोलो भंग।
हम संताने एक देश की, रहें सदा एक संग।।
जोगीरा सा रा रा रा रा …
जो हो ली, वो हो ली, भूलो, बुरे समय की मार....
गरिमा और भाईचारे से, मने सभी त्योहार..
जोगीरा सा रा रा रा रा …
गुझिया खाओ, फगुआ गावो, पियो पानी या भंग,
एक दूजे पर खूब चढ़े अब, जानी प्यार का रंग।।
जोगीरा सा रा रा रा रा …
भ्रष्टाचार का बना हिमालय, देख चुनावी बांड ।
सरकारी कुकर्म को ढकते, टीवी मीडिया भांड।
जोगीरा सा रा रा रा….
भ्रष्टचारी, चोर, कुकर्मी या हो बेईमान,
धुलें दाग सारे जब वो, बदलें पार्टी पहचान
जोगीरा सा रा रा रा…
सिर्फ विपक्षी पकड़ पकड़के, करती नंगा नाच
भ्रष्टों पर ना आने देती, ईडी कोई आंच
जोगीरा सा रा रा रा…
मुर्गा दारू और पैसे पे, खुद का वोट बिकाए ।
और विधायक जब बिके, भ्रष्ट भ्रष्ट चिल्लाए।।
जोगीरा सा रा रा रा….
कोर्ट कचहरी के चक्कर में, जिनगी नरक बनाय।
दादा करे मुकदमा दायर, पोता लड़त बुढाय।।
जोगीरा सा रा रा रा…
कुर्सी की सेवा में देते, जनता को भी त्याग।
जेब गरम, कुर्सी मिले, जाय आत्मा जाग।।
जोगीरा सा रा रा रा…
पढ़ लिख मेहनत कर चले, रही नौकरी दीख।
खूब लगन से दिया परीक्षा, हो गया पेपर लीक।
जोगीरा सा रा रा रा
ओवर एज तक तो दिए, पेपर बारम्बार।
स्टे, पेपर लीक से, नहीं मिला रोजगार।
जोगीरा सा रा रा रा
टिप्पणियां एक पक्ष में, दूजा फैसला पाय।
दोनों पक्ष को कुछ मिले, खूब हो रहा न्याय।
जोगीरा सा रा रा रा…