जनता की आह यूँ ही, बेकार नहीं होती ।
केवल फतह, फरेब से, हर बार नहीं होती।
खुद पे हो भरोसा और, जज्बा बुलंद हो,
उसको किसी मदद की, दरकार नहीं होती।
घोटाले, भ्रष्टाचार तो, सुनने को तरस जाते,
गर देश में बेशर्म सी, सरकार नहीं होती।
सब साथ-साथ मिलकर, पब्लिक को लूटते,
बँटवारे में गर लूट के, तकरार नहीं होती।
सच्चाई और कर्म की, ताकत भी चाहिए,
नारों के बल पे केवल, ललकार नहीं होती।
दामन ना पाक-साफ हो, अपना तो गैर पे,
आरोप लगा करके, यलगार नहीं होती ।
सत्ता का मद भी हारेगा, ‘जानी’ निरीह से,
हाथों में जिनके कोई, तलवार नहीं होती।
जनता की आह यूँ ही, बेकार नहीं होती ।
केवल फतह, फरेब से, हर बार नहीं होती।
शेयर करें
जनता की आह यूँ ही, बेकार नहीं होती ....
Comment
आपकी राय
Very well written
एकदम सटीक और relevant व्यंग, बढ़िया है भाई बढ़िया है,
आपकी लेखनी को salute भाई
Kya baat hai manoj ji aap ke vyang bahut he satik rehata hai bas aise he likhate rahiye
हम अपने देश की हालात क्या कहें साहब
आँखो में नींद और रजाई का साथ है फ़िर भी,
पढ़ने लगा तो पढ़ता बहुत देर तक रहा.
आप का लेख बहुत अच्छा है
Zakhm Abhi taaja hai.......
अति सुंदर।
अति सुन्दर
Very good
हमेशा की तरह उच्च कोटि की लेखनी....बहुत गहराई से, बहुत अर्थपूर्ण ढंग से व्यंग्य के साथ रचना की प्रस्तुति!
Bahut khoob bhai👏👏👏👌💐
Aur hamesha prasangik rahega…..very well written
हर समय यही व्यंग्य चुनाव पर सटीक बैठता है ❤️❤️❤️
असली नेता वही, जो जनता को पसंद वही बात कही , करे वही जिसमें खुद की भलाई , खुद खाये मलाई, जनता को दे आश्वासन की दुहाई
हमसे संपर्क करें
visitor
788226