निकल रही है महंगाई से, फाग में मुंह से झाग
डीजल गैस के दाम ने देखो, पकड़ लिया है आग
जोगिरा सा रा रा रा रा …
बेगारी सुरसा के मुंह सी, दिन दूना है बढ़ी
पेंशन और बुढ़ाई की तो, हो गई खटिया खड़ी
जोगिरा सा रा रा रा रा …
लोन के अरबों, बट्टे-खाते में, सारे बैंक लुटाए
पाँच किलो आटा चावल की, जनता रेवड़ी खाए
जोगिरा सा रा रा रा रा …
मेहनत, मेहनत, मेहनत करके, नंबर दो तक आए
दो नंबर का पता चला तो, ठौर नजर ना आए
जोगिरा सा रा रा रा रा …
एलआईसी तो जीते जी भी, और मरने के बाद
शेयर लिया अदानी का, पर नहीं हुआ आबाद
जोगिरा सा रा रा रा रा …
बिजनेस और सियासत का, कोई समझ ना पाया खेल
शेयर मार्केट का भी निकला, जिसके कारण तेल
जोगिरा सा रा रा रा रा …
पेंशन मांग के टेंशन देते, और मांगे रोजगार
चाय पकौड़े अग्नि-वीर की, बनी रहे सरकार
जोगिरा सा रा रा रा रा …
पत्रकार हो चाहे विपक्षी, सबका झींगा ला ला
जो पूछे सवाल उन सबका, कर देती मुंह काला
जोगिरा सा रा रा रा रा …
काले धन के झांसे में तो, घर की गई कमाई
पंद्रह लाख भी ना आए, और चिल्लर भी गंवाई
जोगिरा सा रा रा रा रा …
जो भी करे शिकायत, उसकी जांच करे सीबीआई
इसी तरह अब भ्रष्टाचार से, होती रोज लड़ाई
जोगिरा सा रा रा रा रा …
भारत जोड़ो की यात्रा कर, हो गए पप्पू पास
लेकिन सत्ता तक आने की, अभी नहीं है आस
जोगिरा सा रा रा रा रा …
अन्ना की मर गई तमन्ना, लोकपाल की आस
टोपी पहन के आम आदमी, बन गए पूरे खास
जोगिरा सा रा रा रा रा …
अस्पताल- स्कूल दिखाकर, लूट ले गए दिल्ली
जेल गए जब उनके मंत्री, बन गए भीगी बिल्ली
जोगिरा सा रा रा रा रा …
जो चुनाव भर परशुराम का, मंदिर थे बनवाते
हारे तो मनु को त्यागे, वो समाजवाद अब लाते
जोगिरा सा रा रा रा रा …
मौर्या जी को अब चुभती है, तुलसी की चौपाई
याद चुनाव में, सूद्र और, नारी सम्मान की आई
जोगिरा सा रा रा रा रा …
ताड़न की तो ताड़ना हो गई, रोज बदलते अर्थ
टीवी की कुक्कुर झौ झौ में, समय गँवाए व्यर्थ
जोगिरा सा रा रा रा रा …
भांग पियो पर, कुएं में ना, भांग धर्म की घोलो
हम संताने एक देश की, एक-दूजे के हो लो
जोगिरा सा रा रा रा रा …
भूलो बुरे समय, कोविड को, जो हो ली वो हो ली....
गरिमा और भाईचारे से, मिलकर खेलें होली ..
जोगिरा सा रा रा रा रा …
गुझिया खाओ, फगुआ गावो, भांग पियो या पानी
एक दूजे पर खूब चढ़े अब, रंग प्यार का जानी
जोगिरा सा रा रा रा रा …
मनोज जानी